सिमडेगा, अक्टूबर 20 -- झारखंड के ऐसे जिले, जो आजादी के बाद भी रेल नेटवर्क से नहीं जुड़ पाए हैं, प्रस्तावित योजना के तहत वहां रेललाइन बिछायी जानी है। वर्तमान में इस संबंध में मंथन चल रहा है। योजना अंतर्गत राउरकेला से 30 किलोमीटर बीरमित्रपुर होते हुए सिमडेगा तक रेललाइन बिछानी है। इसके बाद इस लाइन को लोहरदगा लाइन में जोड़ दिया जाएगा। बीरमित्रपुर से सिमडेगा तक लाइन जुड़ते ही गुमला जिला में भी रेल नेटवर्क पहुंचेगा और लोरहदगा-टोरी से भी जुड़कर एक नया रेल नेटवर्क के रूप में तब्दील हो जाएगा। इससे विशेष कर आदिवासी बहुल जिले जो रेल नेटवर्क से नहीं जुड़े है, वे भी जुड़ जाएंगे। इससे रोजगार के संसाधन भी उपलब्ध होंगे और छूटे हुए जिलों के लिए सुलभ और सस्ता आवागमन का माध्यम भी उपलब्ध हो जाएगा।वर्तमान में हटिया से राउरकेला तक जुड़ी है बंडामुंडा लाइन वर्तम...