बदायूं, दिसम्बर 13 -- बदायूं, संवाददाता। थार खड़े ट्रक में टकराने के बाद सिपाही से मारपीट, गाली-गलौज और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में सिपाही की ओर से मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर भाजपा नेता के बेटे की तलाश तेज कर दी है। वहीं सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद सपा सांसद आदित्य यादव व समाजवादी पाार्टी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भाजपा पर तंज कसा है। दरअसल बुधवार रात शादी समारोह से लौटते समय सिविल लाइंस कोतवाली के संतोख सिंह तिराहे के पास बरेली निवासी भाजपा नेता राजीव कुमार सिंह के बेटे रजत प्रताप सिंह की थार खड़े ट्रक में टकरा गई थी। हादसे की सूचना पर चीता मोबाइल पर तैनात कांस्टेबल लवकेश अपने साथी पवन के साथ मौके पर पहुंचे थे। वहां रजत प्रताप सिंह ने लवकेश के साथ गाली-गलौज की और हाथापाई हुई ...