सीवान, दिसम्बर 18 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में सिपाही से मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में 112 के सिपाही सह पचरुखी थाना क्षेत्र के सादिकपुर निवासी रामेश्वर हरिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है प्राथमिकी में कहा गया है कि 16 दिसंबर 25 को 112 में तैनात सिपाही डयूटी कर रहे थे। इसी दौरान गाली गलौज देते हुए बगौरा निवासी धनपत मांझी मारपीट करने तथा गाली गलौज की व मारने की धमकी दी। इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को सीवान जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...