मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- जानसठ थाने में तैनात सिपाही के खिलाफ युवती ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए आरोपी सिपाही पर दुराचार करने एवं उसके भाई व पिता के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है। विभागीय कार्रवाई कराने को युवती ने जानसठ पुलिस एवं एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग है। जानसठ पुलिस ने सिपाही की रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है। जनपद फिरोजाबाद के टूंडला थाने के गांव जरोली निवासी युवती शालू शर्मा ने जानसठ थाने में तैनात सिपाही विनोद कुमार पर दुराचार करने का आरोप लगाते हुए बताया कि करीब ढाई वर्ष पूर्व विनोद से उसकी मुलाकात फेसबुक के जरिए हुई थी और दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके चलते उसने फिरोजाबाद के टूंडला गैलेक्सी होटल में उसके साथ दुराचार किया। इसके उपरांत जानसठ कोतवाली में भी गत 25 सि...