लखनऊ, सितम्बर 19 -- सिपाही सचिन यादव ने जापान में हो रही विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यूपी पुलिस का मान बढ़ाया है। सचिन ने भाला फेंक प्रतियोगिता में चौथा स्थान पाया है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने उन्हें शुभकामना देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मूलरूप से बागपत निवासी सचिन यादव गौतमबुद्धनगर में पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं। जापान के टोक्यो में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुलिस एथलेटिक्स टीम की ओर से भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। सिपाही सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर तक भाला फेंक कर प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में भारत समेत 25 देश के प्रतिभागी शामिल हुए थे। इससे पूर्व सचिन ने एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 85.16 मीटर दूर तक भाला फेंक कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। डीजीपी राजीव कृष्ण न...