हल्द्वानी, दिसम्बर 12 -- हल्द्वानी। बस और बाइक की टक्कर के बाद बुधवार रात कोतवाली के भीतर एक रिटायर रोडवेज कर्मी की नाक तोड़ने का आरोपी पुलिस का सिपाही निकला। खुद को फंसता देख गुरुवार को आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर वह पीड़ित के सामने कान पकड़कर माफी मांगने लगा। इतना ही नहीं पैरों पर गिरकर रोने लगा। कहने लगा कि आगे से ऐसा कभी नहीं होगा। दरअसल, बुधवार रात एक रोडवेज बस जैसे ही स्टेशन के अंदर घुसी, इसका एक कोना किनारे खड़ी बाइक से लग गया। जिस कारण बाइक जमीन पर गिर गई। बाइक पर बैठे तीन लोगों ने परिचालक को बाहर बुलाकर हाथापाई शुरू कर दी और बुरी तरह पीट दिया। बीच-बचाव में आए रोडवेज से रिटायर्ड विपिन बहुगुणा से भी युवकों ने अभद्रता और हाथापाई कर दी। शिकायत लेकर जैसे ही विपिन कोतवाली पहुंचे तो पीछे से एक युवक भी पहुंच गया और कोतवाली के अंदर ही उनके म...