बक्सर, जनवरी 23 -- पेज चार के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वसंत पंचमी की प्रतिमाओं के मूर्ति विसर्जन की तैयारियां नगर परिषद की ओर से पूरी कर ली गई है। प्रशासनिक स्तर से पूजा समितियों को कृत्रिम तालाब में विसर्जन का निर्देश दिया गया है। शहर के सिपाही घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाया गया है। बीते दिनों स्थानीय नगर परिषद की ओर से कृत्रिम तालाब की साफ-सफाई के बाद जेसीबी से समतलीकरण कराया गया। वहीं शुक्रवार को कृत्रिम तालाब में गंगा का पानी डालने का कार्य कराया गया। मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, साथ ही कृत्रिम तालाब की तैयारी समय पर दुरूस्त हो सके, इसके लिए नप ईओ कुमार ऋत्विक शुक्रवार को स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। जहां उन्होंने कृत्रिम तालाब के साथ-साथ उसके रास्तों को बेहतर बनान...