बक्सर, जनवरी 13 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या को लेकर मंगलवार को डीएम साहिला ने रामरेखा घाट व सिपाही घाट का स्थल निरीक्षण किया। मिली जानकारी के अनुसार, आज यानी बुधवार को सुमेश्वर स्थान सिपाही घाट पर जिला प्रशासन की ओर से पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसको लेकर सिपाही घाट के पश्चिम की तरफ खाली मैदान में पतंग महोत्सव होगा। जबकि पूरब की तरफ के मैदान में पार्किंग एरिया बनाई गई है। पतंग महोत्सव के दौरान कुल सात प्रकार यानी फ्लैश मोब-डांस, म्यूजिकल चेयर, सेक रेस, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, हैण्डबाल व पतंग कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम स्थल के आस-पास नगर परिषद की ओर से बैरिकेडिंग की गई है। ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। साथ ही मैदान में साफ-सफाई के साथ डस्टबीन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ...