बागपत, अक्टूबर 21 -- शहर के अर्जुनपुरम मोहल्ले में सोमवार देर रात एक सिपाही के घर में आग लग गई। आग में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया, हालांकि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अर्जुनपुरम मोहल्ले में सिपाही प्रदीप कुमार किराए का मकान लेकर रहता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देररात शॉर्ट सर्किट होने से मकान में आग लग गई। घटना के समय प्रदीप कुमार परिवार के सदस्यों के साथ घर के अंदर मौजूद थे। धुआं उठता देख उन्होंने तुरंत शोर मचाया और सुरक्षित घर से बाहर निकल आए। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया। घर में रखा फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने बाल्टियों और प...