लखनऊ, जनवरी 14 -- -लखनऊ से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश तक की सम्पत्तियों के दस्तावेज लगाए ईडी ने -एसटीएफ भी इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा चुकी लखनऊ, विशेष संवाददाता ईडी ने दो साल पहले यूपी पुलिस की सिपाही और आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने के मामले में बुधवार को विशेष न्यायालय लखनऊ में चार्जशीट दाखिल की। इसमें पर्चा लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन, शुभम मंडल समेत 18 आरोपियों के नाम हैं। ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में यह दूसरी चार्जशीट दी है। इसमें आरोपियों की लखनऊ से लेकर बिहार, मध्य प्रदेश तक की सम्पत्तियों से जुड़े साक्ष्य व बैंक खातों को साक्ष्य के तौर पर लगाया गया है। पहली चार्जशीट में सात आरोपियों के नाम थे। वर्ष 2024 में 16 व 18 फरवरी को सिपाही भर्ती परीक्षा और 11 फरवरी 2024 को समीक्षा अधिकारी (आरओ) व सहायक ...