महाराजगंज, सितम्बर 27 -- सिन्दुरिया (महराजगंज), हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर एकडंगा टोला पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार देर रात ड्रोन व चोरों की अफवाहों के बीच हुए गोलीकांड में थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रॉय को एसपी सोमेंद्र मीना ने निलंबित कर दिया है। गोली चलाने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लक्ष्मीपुर एकडंगा टोला पुरुषोत्तमपुर में गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे अचानक चोर और ड्रोन उड़ने की अफवाह फैल गई। इसी बीच बृजेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ गौतम सिंह ने अपने लाइसेंसी असलहे से फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की चपेट में आकर प्रतिमा (16), गीता (14), ज्योति (14) और नर्मदा (60) गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी घायलों को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कर...