बागपत, अगस्त 27 -- बड़ौत। छपरौली क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले दो युवकों ने हरियाणा के पानीपत में युवतियों से छेड़छाड़ की। छेड़छाड़ का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए ने दोनों को गिरफ्तार किया। हरियाणा के पानीपत में जीटी रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने चलती बाइक से युवतियों के साथ छेड़छाड़ की। एक महिला रोड क्रॉस कर रही थी। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उससे छेड़छाड़ की। इसके बाद बाइक लेकर फरार हो गए। किसी ने छेड़छाड़ का विडियो बनाकर वायरल कर दिया। विडियो पुलिस के पास पहुंचने पर जांच शुरू हुई। उनकी बाइक का नंबर बागपत था, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उनकी बाइक के नंबर से उनकी पहचान की। जांच में पता चला कि दोनों युवक छपरौली क्षेत्र के सिनौली गांव के रहने वाले प्रमोद कुमार और संजीव कुमार है। वे पानी...