पिथौरागढ़, जून 8 -- सिने कलाकार हेमंत पाण्डेय ने अपने पैतृक गांव पाभैं में शूटिंग विलेज का शुभारंभ किया। शूटिंग विलेज बनने से स्थानीय कलाकारों व तकनीशियनों को भी फायदा मिलेगा। जनप्रतिनिधियों,सामाजिक सरोकारों से जुडे लोगों ने शूटिंग विलेज पहुंचकर खूबसूरत लोकेशनों को देखा। रविवार को सिने कलाकार हेमंत पाण्डेय ने पाभैं में शूटिंग विलेज की मुहिम का शुभारंभ किया। कलाकार हेमंत ने कहा कि इसकी शुरुआत उनके अपने गांव से हो रही है। अब गांव में शूटिंग भी होगी और पर्यटक भी आएंगे। उन्होंने कहा कि नई फिल्म नीति से राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतरीन माहौल बना हुआ है और शूटिंग विलेज से इसे और बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जनकवि जनार्दन उप्रेती,डॉ.अशोक पंत,ललित पंत सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...