लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पिछड़ा वर्ग आयोग में सुनवाई के दौरान अनुपस्थित रहने पर सीतापुर में सिधौली के उप जिला अधिकारी की शिकायत नियुक्ति विभाग से की गई है। इसके अतिरिक्त एक अन्य मामले में सहकारिता विभाग के अधिकारियों के उपस्थित न होने पर भी आयोग ने सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजने के निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने शुक्रवार को 30 से ज्यादा मामलों की सुनवाई की और अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने जनसुनवाई के दौरान अन्य पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र की वैधता व उन्हें जारी करने में आ रही दिक्कतों पर कार्मिक विभाग के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा कि दिक्कतों पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...