गाजीपुर, जनवरी 16 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिधौना बाजार में शीघ्र ही करीब 120 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराता नजर आएगा। यह जनपद के मान, सम्मान और गौरव का प्रतीक होने के साथ ही लोगों में देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता की प्रेरणा देगा। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' की पहल पर करीब 120 फीट ऊंचे तिरंगे की स्थापना वाराणसी गोरखपुर नेशनल हाईवे के किनारे सिधौना स्थित गेस्ट हाउस परिसर में की जाएगी। वाराणसी जनपद की सीमा से सटा गाजीपुर का पहला गांव सिधौना में स्थापित होने वाला गगनचुंबी तिरंगा नेशनल हाईवे 31 से जनपद में प्रवेश करने वालों को राष्ट्रीय गौरव का संदेश देगा और राष्ट्र भक्ति की भावना को प्रबल करेगा। तिरंगा स्थापना से संबंधित कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कार्यदायी संस्था द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा ...