गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज। युवा रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर स्थित आरपी पब्लिक स्कूल के समीप एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिसमें स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिव शक्ति एग्रिटेक लिमिटेड नामक कंपनी के काउंटर लगाए जाऐंगे। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सिधवलिया, बरौली, महम्मदपुर व बैकुंठपुर इलाके में सेल्स कार्यकारणी पद के लिए चयन किया जाएगा। इच्छुक युवक कार्य से संबंधित बायोडाटा देकर एक दिवसीय रोजगार में मेला में पहुंचने वाली कंपनी को अपना साक्षात्कार दे सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...