वाराणसी, दिसम्बर 19 -- वाराणसी। अस्सी के गोयनका संस्कृत महाविद्यालय परिसर स्थित बाबा सिद्धेश्वर महादेव का वार्षिक शृंगार 21 दिसंबर को होगा। भक्ति संगीत के बीच भण्डारा भी होगा। आयोजन समिति के दिनेश मिश्र और शरद शुक्ला ने बताया कि सुबह 8 बजे बाबा का पंचगव्य स्नान होगा। इसके बाद महारुद्राभिषेक आरंभ होगा। आचार्य पं. शशिशेखर के आर्चायत्व में बाबा का विशिष्ट शृंगार और दिन में 11 बजे शृंगार आरती होगी। मध्याह्न 12 बजे भोग आरती होगी। दोपहर 12 बजे से भक्तों के लिए भण्डारा सेवा शुरू होगी। इसके साथ ही सिद्धेश्वर संगीत महोत्सव भी दिन में 3 बजे तक चलेगा। स्वर साधक डॉ. आनंद स्वरूप सिंह, अरविंद योग, व्यासजी मौर्य, डॉ ऋतुराज कात्यायन, बाल कलाकार अराध्याश्री आदि भजन सुनाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...