नई दिल्ली, अगस्त 5 -- हरियाणा के डबवाली में स्थापित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग की ओर से फायरिंग करने पर उनकी मां चरण कौर ने गहरा दुख और गुस्सा जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि यह हमला हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है। जिस मूरत पर गोली चलाई गई, वो सिर्फ पत्थर नहीं थी, बल्कि सिद्धू से लोगों के प्यार और सम्मान की निशानी थी। ये लोग न सिर्फ सिद्धू की मौत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि अब उसकी यादों को भी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। चरण कौर ने कहा कि मेरा बेटा लोगों के हक की आवाज था। अब जब वह हमारे बीच नहीं है, तब भी उसे चुप करवाने की कोशिश हो रही है। लेकिन उसे मिटाया नहीं जा सकता। वो एक लहर था, जो हमेशा जिंदा रहेगी। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है। हर किसी को उसके किए की सजा एक दिन जरूर मि...