देहरादून, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली में आयोजित बाल कन्या उत्सव प्रतियोगिता में देहरादून की सिद्धिमा भट्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया। भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सिद्धिमा भट्ट ने कथक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। लाजपत भवन ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 38 शहरों से एक हजार से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। बाल कलाकारों ने भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, बीहू और कथकली की प्रस्तुति दी। सात वर्षीय सिद्धिमा ने अपनी जीत का श्रेय गुरु स्वीटी गुसाईं को देते हुए कहा कि शास्त्रीय संगीत व नृत्य में बहुत शक्ति है। उत्तराखंड में शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहन देना चाहिए। स्कूलों के स्तर पर चयन होना चाहिए। नकरौंदा निवासी सिद्धिमा की इस उपलब्धि पर उसकी मां सीमा भट्ट व पिता सिद्धार्थ भट्ट बेहद खुश हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अनिरुद्ध और बालकृष्ण भट्...