गोरखपुर, जून 13 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भोजपुरी अवधी एसोशिएसन ऑफ नार्थ अमेरिका समर्थित उम्मीदवार सिद्धार्थ ठाकुर अमेरिका सिटी काउंसिल के पहले भोजपुरिया मेम्बर निर्वाचित हुए। डैलस, (टेक्सस) में 12 जून को भोजपुरी अवधी एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका 'बाना की ओर से भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि होने पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इसमें भारतीय मूल के देव सिंह, प्रवीण सिंह, रमेश दुबे, सौरभ कुमार आदि ने सिद्धार्थ बर्ट ठाकुर का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस उपलब्धि पर भोजपुरी एसोसियेशन ऑफ इंडिया 'भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत हर भारतीय-अमेरिकी, विशेष रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से जुड़े लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...