सिद्धार्थ, जनवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम बांसी रोडवेज बस स्टेशन के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 65 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बांसी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पथरा बाजार थाना क्षेत्र के सिसई कला गांव निवासी सोनमती (65) पत्नी स्वर्गीय रामदास अपने बड़े पुत्र राम मूरत के साथ गुरुवार को बाइक से अपने मायके नेहरूनगर नरकटहा जा रही थी। इसी दौरान बांसी रोडवेज चौराहे के पास बस्ती की तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया। इससे बाइक पर पीछे बैठी सोनमती सड़क पर गिरकर तड़पने लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में लिया और सोनमती को 50 बेड हॉस्पिटल बांसी पहुंचा...