सिद्धार्थ, अक्टूबर 12 -- सिद्धार्थनगर। लोटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़हरा खुर्द के खखरा गांव के पास रविवार की दोपहर एक तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। खेसरहा थाना क्षेत्र के कुड़जा गांव निवासी सुदंरी (6) पुत्री मनोज मां के साथ अपने नाना राम रतन के घर उस्का बाजार थाना क्षेत्र के कटहा गांव के महुआ घाट टोले पर रहती थी। रविवार को सुंदरी गांव निवासी करीना (8)पुत्री बाढ़ू व निशा(6) के साथ शौच करने गांव से 300 मीटर दूर लोटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़हरा खुर्द के खखरा गांव के तालाब के पास गई थी। अचानक पैर फिसलने से करीना व सुंदरी तालाब में गिर गईं और डूबने लगी। दोनों को डूबता देख निशा भाग कर गांव आई और परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजन ग्रामीणों संग मौके पर पहुंच...