सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- शोहरतगढ़ (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के नकाही में गुरुवार को फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्य का जायजा लेने जनसेवा केंद्र पहुंचे तहसीलदार की विवाद के बाद सीएससी संचालक और भीड़ ने पिटाई कर दी। सरकारी वाहन पर डंडे बरसाने और कागजात फाड़ने का भी आरोप है। एसडीएम मौके पर पहुंचकर तहसीलदार को बचाकर लाए। इस मामले में अर्दली ने संचालक और कुछ अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि, लोगों का आरोप है कि पहले तहसीलदार ने संचालक को थप्पड़ मारे। तहसीलदार शोहरतगढ़ प्रकाश सिंह यादव लेखपाल के पति ऋषभ सिंह के साथ गुरुवार दोपहर बाद नकाही स्थित सहज जनसेवा केंद्र पर फार्मर रजिस्ट्री संबंधी कार्य का जायजा लेने पहुंचे थे। बताया गया कि इस दौरान उन्होंने सीएससी संचालक से वहां खड़े किसानों की रजिस्ट्...