सिद्धार्थ, दिसम्बर 28 -- सिद्धार्थनगर। कड़ाके की ठंड, शीतलहरी को देखते हुए जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सोमवार को कक्षा एक से आठ तक के समस्त स्कूलों में बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों की अपने-अपने स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य की गई है। यह जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार ने दी है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में गैरहाजिर मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...