बस्ती, जनवरी 1 -- सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम। डीआईजी संजीव त्यागी की मंडल के प्रत्येक जिले में एक-एक मॉडल थाना बनाने की घोषणा के चंद घंटों बाद ही सिद्धार्थनगर थाना को मॉडल थाना के रूप में विकसित करने की योजना तैयार हो गई। मॉडल थाना आधुनिक सुविधाओं से तो लैस रहेगा ही आने वाले फरियादियों के साथ तैनात पुलिस कर्मियों को भी बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। डीआईजी बस्ती रेंज संजीव त्यागी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि मंडल के तीनों जिलों सिद्धार्थनगर, बस्ती व संतकबीर नगर में एक-एक मॉडल थाना बनाया जाएगा। उनकी घोषणा के कुछ ही घंटे बीते थे कि बुधवार को एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने तस्वीर साफ कर दी। बताया कि सिद्धार्थनगर थाना को मॉडल थाना के रूप में विकसित किया जाएगा। मॉडल थाने को जो मानक होता है उसके अनुरूप उसे तैयार किया जाएगा। बता दें कि बनने वाले मॉडल थान...