गोरखपुर, सितम्बर 1 -- गोरखपुर। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पूर्वांचल की ओर से आयोजित गोरखपुर अंडर-19 क्रिकेट कप-2025 में सोमवार को एक तरफा मुकाबला देखने को मिला। सहारा ग्राउण्ड पर खेले गए मैच में सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन ने एनके क्रिकेट एकेडमी महराजगंज को 217 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। सुबह सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के कप्तान सत्यम मोदनवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के मैच में 42.3 ओवर खेलकर 10 विकेट पर 317 रनों का स्कोर खड़ा किया। 317 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एन के क्रिकेट एकेडमी महराजगंज की टीम ने 23.3 ओवरों में 100 रनों पर सिमट गई। सिद्धार्थनगर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए यश मिश्रा ने 4 विकेट मुकुल शेन व हरिओम दुबे ने 2-2 विकेट झटके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...