सिद्धार्थ, जनवरी 25 -- खेसरहा (सिद्धार्थनगर)। खेसरहा थाना क्षेत्र के सुपौली गांव में रविवार की शाम हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। सुपौली गांव निवासी इन्द्रमती (45) पत्नी भोला अपने छत पर किसी काम से गई थी। इन्द्रमती लोहे का छड़ लेकर छत से कही जा रही थी कि तभी बगल से ही जा रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की पुत्री कुसुम (20) को भी झटका लगा। कुसुम अपनी मां की छुड़ाने गई थी। परिजन उसे ख़ेसरहा सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने इंद्रमती को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों को रो-रो कर हाल बेहाल है। मृतका के दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटे बाहर कमाते हैं। थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...