बदायूं, दिसम्बर 27 -- बदायूं, संवाददाता। सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम बिल्सी के महंत पंडित मटरू मल शर्मा (महाराज) मानव सेवा की एक अनूठी मिसाल पेश कर रहे हैं। वह ठंड से ठिठुरते जरूरतमंदों के लिए कंबल बांट रहे हैं। महंत पंडित मटरू मल शर्मा महाराज इन दिनों अपनी गाड़ी में गर्म कपड़े भरकर स्वयं क्षेत्र में निकल रहे हैं। वह एक वर्ष के बच्चों से लेकर युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों तक को उनकी आवश्यकता के अनुसार स्वेटर, पजामा, जर्सी, हुडी, शॉल, लोई, कंबल, लड़कियों के लिए बूलन सूट वितरित कर रहे हैं। वह जहां भी धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने जाते हैं वहां भी जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान करते हैं। इससे पूर्व हर वर्ष सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम पर करीब 5100 कंबलों का वितरण किया जाता था। महंत ने बताया कि अब तक रायपुर खुर्द, धरेराह, बिहारीपुर (नवाबगंज)भगवंतपु...