चतरा, जनवरी 22 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सिद्दकी पंचायत के मझगांव पूराना स्कूल में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रीना देवी एवं पंचायत के मुखिया के द्वारा किया गया। धान अधिप्राप्ति केंद्र खुलने से आस पास के किसानों को सरकारी मुल्य पर धान बिक्री करने में सहुलियत होगी।इसके पूर्व प्रखंड में चार पंचायतों में धान अधिप्राप्ति केन्द्र पहले ही खोला जा चुका है। ऐसे सुदूरवर्ती क्षेत्र में सरकार द्वारा पहले ही धान अधिप्राप्ति केंद्र खोलने की आवश्यकता थी ताकि किसानों के द्वारा अपने अपने धानों को सरकारी मुल्य पर धान को बेचा जाता। प्रखंड के किसानों के द्वारा बिचौलिया के हाथों औने-पौने दामों धान बिक्री कर दिया गया है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, पंचायत के मुखिया पैक्स अध्यक्ष, के साथ साथ काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित ...