दुमका, अगस्त 30 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय ने शनिवार को कुल छह परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इन परीक्षाओं में पीजी सेमेस्टर-1, एमबीए सेमेस्टर-1, एमसीए सेमेस्टर-1 तथा संथाल कल्चर स्टडी के सेमेस्टर-1 (सत्र 2024-26), सेमेस्टर-3 (सत्र 2023-25) और सेमेस्टर-4 (सत्र 2021-23) शामिल हैं। सभी परीक्षाएं 13 सितम्बर से आरंभ होकर 27 सितम्बर तक आयोजित की जाएंगी। पीजी सेमेस्टर-1 की परीक्षा 13 से 25 सितम्बर तक चलेगी। वहीं एमबीए और एमसीए सेमेस्टर-1 की परीक्षाएं 18 से 27 सितम्बर तक निर्धारित की गई हैं। इसी प्रकार संथाल कल्चर स्टडी के तीनों सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 23 सितम्बर तक होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...