जमशेदपुर, जून 2 -- सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बागुनहातु सी ब्लॉक रोड नंबर 6 निवासी सोमेन दत्ता का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमेन का शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर पाया गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सोमेन के पिता मंतोष दत्ता को दी। इधर, जानकारी मिलते ही सिदगोड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंतोष ने बताया कि वे बागुनहातु चौक के पास ठेला लगाकर चना बेचते है। दो बेटों में सोमेन बड़ा था। वह नशे का आदि था। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने फोन पर बताया कि सोमेन सड़क किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सोमेन के पास गया तो देखा को उसके गले में निशान है और उसकी मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...