रांची, सितम्बर 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। सुर निषाद संस्था की ओर से प्रख्यात सितारवादक एवं संगीत गुरु स्वर्गीय प्रशांत ठाकुर की स्मृति में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन इस्पात क्लब मेकॉन कॉलोनी में रविवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सितार वादक समन्वय सरकार। उनकी उंगलियों से झरते सुरों ने जब राग केदार का विस्तार किया तो वातावरण अलौकिक हो उठा। उनके साथ तबले पर कोलकाता के चर्चित कलाकार सोहन घोष ने संगत की। वे पहले भारतीय शास्त्रीय कलाकार हैं जिन्हें रूस का ब्रावो अवॉर्ड प्राप्त हुआ है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ धनबाद के युवा और प्रतिभाशाली कलाकार कुमार कौशिक ने राग मारू बिहाग की प्रस्तुति से किया। उनकी साधना और स्वर-लय की गहराई ने उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उन्होंने ...