रुद्रपुर, जून 13 -- सितारगंज में जेएलएन जिला अस्पताल की ओर से लिए पानी के पांच सेम्पलों की रिपोर्ट आ गयी है। सभी सेम्पलों में पानी पीने योग्य मिला। सितारगंजवासियों के लिए रिपार्ट राहत भरी खबर है। इधर डायरिया केसों में भी कमी आ रही है। सितारगंज में एक जून से डायरिया मरीजों की संख्या बढ़ती रही। नगरीय क्षेत्र में रोजाना करीब 100 से अधिक मरीज सरकारी समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो रहे थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशन के बाद जेएलएन जिला अस्पताल रुद्रपुर ने सितारगंज से चार पानी के सेम्पल लिये। चारों सेम्पलों में पानी पीने के लिए उपयुक्त नहीं मिला था। इसमें कालीफार्म वायरस मिला था। जल संस्थान ने वार्डों का निरीक्षण कर लीकेजों की मरम्मत की। पानी में क्लोरीनेशन किया गया। जेएलएन की टीम ने बुधवार को नगरीय क्षेत्र से पांच सेम्पल लि...