पीलीभीत, जनवरी 13 -- बीसलपुर। गांव सितारगंज नवदिया में एक ग्रामीण के घर में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें लाखों का नुकसान हो गया। नायब तहसीलदार व राजस्व टीम ने मौका मुआयना किया। कोतवाली के सितारगंज नवदिया निवासी सर्वेश कुमार पुत्र छोटेलाल अपने मकान के एक कमरे में परिवार समेत सो रहे थे। रात में बिजली के तारों में शार्ट शर्किट होने से दूसरे कमरे में आग लग गई। जिसमे भैंस बेचकर रखी 40 हजार की नकदी, गेहूं, चावल, सरसो, बाइक समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। अग्निपीड़ित ने मामले की सूचना तहसील कार्यालय को दी। नायब तहसीदार वीरपाल सिंह मौके पर पहुंचे। आग में बिटिया के दहेज का सामान भी जलकर हुआ राख सितारगंज नवदिया निवासी अपनी पुत्री 19 की शादी के लिये दहेज का थोड़ा थोड़ा कर सामान जोड़ा था। ताकि आगामी...