रुद्रपुर, दिसम्बर 27 -- सितारगंज, संवाददाता। गुरुद्वारा आगरा साहिब में छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की स्मृति में आयोजित वार्षिक शहीदी जोड़ मेले के अवसर पर भव्य धार्मिक दीवान सजा। उत्तर प्रदेश, पंजाब सहित विभिन्न राज्यों से पहुंची हजारों संगत ने दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के वीर पुत्रों की शहादत का इतिहास जाना। शहीदी जोड़ मेले के उपलक्ष्य में गुरुवार से गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी रखी गई, जिसका शनिवार को विधिवत भोग पड़ा। अरदास के बाद प्रसाद वितरण किया गया, तत्पश्चात धार्मिक दीवान का आयोजन हुआ। धार्मिक दीवान में रागी, ढाढी, कविशरी जत्थों एवं कथावाचकों ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान का भावपूर्ण वर्णन किया। वक्ताओं ने बताया कि सरहिंद में मुगल शासक द्वारा मात्र सात और नौ वर्ष की आयु में साहिबज...