रुद्रपुर, अगस्त 21 -- सितारगंज, संवाददाता। मरीजों के साथ अभद्रता, दवाइयां व जांच बाहर से कराने, निजी अस्पतालों में मरीज भर्ती कराने, विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की तैनाती, निश्चेतक डॉक्टर के ड्यूटी में मरीज नहीं देखने और अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रशासन को जमकर खरी-खोटी सुनाई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अस्पताल में अव्यवस्थाओं की जानकारी दी। मंत्री की नाराजगी के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. कुलदीप यादव ने बताया कि मरीज से अभद्रता करने के आरोप में डॉ. रिजवान अहमद को सीएचसी नानकमत्ता में संबद्ध कर दिया गया है। जबकि बाहर से दवाइयां और जांच लिखने के लिए डॉ. लक्ष्मण सिंह बृजवाल को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया है। मंत्री बहुगुणा के प्रयासों से सितारगंज सीएचसी को उच्चीकृत कर उप ...