मुजफ्फर नगर, जनवरी 15 -- पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने अब विकराल रूप ले लिया है। बर्फीली हवाओं ने लोगों के हाड़ कंपा दिए हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह के समय छाये घने कोहरे और भीषण शीतलहर के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा, जो अब लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है। ठिठुरन भरी इस ठंड का सबसे ज्यादा असर मजदूर पेशा लोगों पर पड़ा है। कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की वजह से निर्माण कार्य और अन्य दिहाड़ी काम ठप होने की कगार पर हैं, जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खुले में काम करने वाले लोग अलाव के सहारे दिन काटने को मजबूर हैं। दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल जाती है, परंतु बुधवार को धूप भी ठंड पर कोई असर नहीं दिखा पाई और लोगों के हाथ-पैर ठंड के कारण सुन्न रहे। पिछले तीन दिनों से रात का न्यूतमन तापमा...