लखनऊ, अगस्त 29 -- सितंबर के बिजली बिल में 2.34 फीसदी जुड़कर आएगा। इस महीने मामूली इजाफे (0.24 फीसदी) के बाद सितंबर के बिल में राहत की उम्मीद की जा रही थी। ईंधन और ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार (एफपीपीएएस) के तौर पर 2.34% का इजाफा करके 184.41 करोड़ रुपये की वसूली उपभोक्ताओं से की जाएगी। जून के महीने में ईंधन और ऊर्जा खरीद पर हुए अतिरिक्त खर्च का समायोजन करने के लिए सितंबर में अधिभार शुल्क लगाया जाएगा। इस साल मार्च में विद्युत नियामक आयोग ने बहुवर्षीय वितरण टैरिफ नियमन में संशोधन करके हर महीने अधिभार शुल्क लगाने की व्यवस्था कर दी थी। इसके बाद अप्रैल से ही हर महीने अधिभार के लिए अलग-अलग दरें जारी की जा रही हैं। अब तक केवल मई में ही उपभोक्ताओं को राहत मिली है। इसके अतिरिक्त हर महीने बिजली के बिल में सेस के तौर पर अतिरिक्त रकम की वसूली होती रही है...