जेरुसलम, दिसम्बर 14 -- ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी के बांडी बीच पर हुए हमले के बाद दुनिया भर के नेताओं की प्रतिक्रिया आई है। तमाम राष्ट्र प्रमुखों ने इस हमले पर अफसोस जताया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसको लेकर अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की है। नेतन्याहू का कहना है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दी थी। इजरायली प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया की सरकार पर यहूदियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। नेतन्याहू ने क्या कहानेतन्याहू ने कहाकि तीन महीने पहले मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लिखा था कि आपकी नीति यहूदी-विरोधी भावना की आग में तेल डाल रही है। उनका इशारा उस पत्र की ओर था जो उन्होंने अगस्त में एंटनी अल्बानीज को भेजा था, जब कैनबरा ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने की घोषणा की थी। न...