हरिद्वार, सितम्बर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल क्षेत्र में दीप गंगा अपार्टमेंट परिसर से होकर गुजर रही हाई टेंशन लाइन के नीचे किए गए अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन और सिडकुल ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटा दिया। मंगलवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया। लेकिन प्रशासन की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। जिला प्रशासन और सिडकुल की संयुक्त टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हाई टेंशन लाइन के नीचे लोगों ने बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट पिच और टीनशेड बनाकर पक्के निर्माण कर लिए थे। सिडकुल प्रशासन ने पहले अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर स्वयं इसे हटाने की चेतावनी दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...