हल्द्वानी, जनवरी 15 -- हल्द्वानी। करीब एक महीने पहले सड़क हादसे में सिडकुल कर्मी की मौत मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरगलिया निवासी ममता ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 16 दिसंबर को उनके पति जगदीश प्रसाद सिडकुल से घर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कड़ापानी के पास हाईवे में उनकी बाइक को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई थी। एसएचओ चोरगलिया हरपाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...