नई दिल्ली, अगस्त 22 -- सिट्रोएन इंडिया ने भारतीय मार्केट में अपनी अगली बड़ी पेशकश Basalt X रेंज की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इसे अपनी 'Citroen 2.0-Shift Into the New' स्ट्रैटेजी का अहम हिस्सा मान रही है। ग्राहक इस कार को केवल 11,000 रुपये में देशभर के डीलरशिप या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से बुक कर सकते हैं। नई Basalt X रेंज में कई स्मार्ट फीचर अपग्रेड, रिफ्रेश्ड इंटीरियर और एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल होगी। यह लॉन्च Citroen की मिड-साइज SUV और क्रॉसओवर सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है।मिलेगा धांसू फीचर्स कंपनी का कहना है कि नई Basalt X रेंज में कई स्मार्ट फीचर्स और अपडेट दिए जाएंगे जो ड्राइविंग को पहले से ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक बनाएंगे। प्री-लॉन्च इमेज से साफ है कि इसमें रिफ्रेश्ड इंटीरियर और नए फीचर ऐड कि...