वाराणसी, जनवरी 15 -- मंडलीय कुश्ती टीम का चयन 20 से वाराणसी। पुरुष सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 30 जनवरी तक मुरादाबाद में आयोजित है। इसमें वाराणसी मंडल की टीम भाग लेगी। वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि टीम चयन के लिए सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जिला स्तरीय ट्रायल 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से तथा मंडल स्तरीय ट्रायल 23 जनवरी को सुबह 10 बजे से होगा। खिलाड़ियों की जन्मतिथि 2008 से पहले की होनी चाहिए। आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। फ्रीस्टाइल में 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 और 125 किग्रा भार वर्ग तथा ग्रीको रोमन में 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 और 130 किग्रा भार वर्ग में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। यूपी रोलर स्पोर्ट्स में मो. इसरार कोषाध्यक्ष बने फोटोःः मो. इसरार ...