बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। सिटी स्टेशन रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है। 1200 मीटर सीसी सड़क के निर्माण में तकरीबन दो महीने लगेंगे। इस दौरान एक लेन बंद रहेगी। इस सड़क पर ट्रैफिक लोड काफी अधिक है। ऐसे में लोगों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए पीडब्ल्यूडी नगर निगम, रेलवे और यातायात पुलिस के साथ संयुक्त बैठक करेगा। इसमें रूट डायवर्जन, भारी वाहनों की आवाजाही, भीड़ प्रबंधन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के एक्सईएन भगत सिंह ने बताया कि जल्द ही बैठक कर निर्माण कार्य की डेट तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...