बरेली, जनवरी 24 -- तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को इंफोर्समेंट टीम ने सिटी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान सात लोग तंबाकू का सेवन करते पाए जाने पर उन का चालान किया गया। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अपर शोध अधिकारी एपीएस गंगवार ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण को लेकर सिटी स्टेशन पर लोगों को जागरूक किया गया लेकिन इस दौरान सात लोग तंबाकू का सेवन करते मिले। इनमें उत्तराखंड के पूरन लाल, बदायूं के अरविंद, बरेली के फतेहगंज पश्चिमी निवासी विनोद, ललित पुर के उदयपाल, बरेली के नितिन और बदायूं के अरुण के चलान किए गए। बताया कि इस अभियान में गठित टीम में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा, नगर निगम और एफएसडीए के भी अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...