पीलीभीत, अक्टूबर 11 -- पीलीभीत। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में संचालित हो रहे धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी समिति परिसर की व्यवस्थाओं और किसानों को हो रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। मंडी के दोनों ही केंद्रों पर शुक्रवार को खरीद शुरू हो गई। शुक्रवार को भाकियू के युवा जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह ने अधिकारियों से कहा कि मंडी समिति में किसानों को तौल, भुगतान एवं सुविधाओं में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए ठोस व्यवस्था की जानी चाहिए। भाकियू हमेशा किसानों की समस्याओं को लेकर सजग है। अगर जल्द सुधार नहीं किए गए तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे। इस मौके पर डीएफएमओ विजय शुक्ल, मंडी समिति के सचिव प्रवीन कुमार अवस्थी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...