गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मशाला बाजार से पांडेयहाता तक बन रहा विरासत गलियारा सिटी डेवलपमेंट प्लान का मॉडल बनेगा। विरासत गलियारा की प्रगति वहां के लोगों के चेहरे के चमक में दिख रही है। विपक्ष का नाम लिए बिना सीएम ने तंज कसा। कहा कि लोगों के चेहरे की चमक और प्रसन्नता, अफवाह फैलाने वालों को जवाब है। मुख्यमंत्री योगी रविवार शाम को 555.56 करोड़ रुपये की लागत से 3.50 किमी की लंबाई में धर्मशाला बाजार से पाण्डेयहाता तक निर्माणाधीन सड़क चौड़ीकरण की परियोजना 'विरासत गलियारा' का निरीक्षण करने के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाण्डेयहाता, नखास चौक के पास और अलीनगर में रुककर निर्माण की प्रगति जानी। ड्राइंग मैप और ले आउट का अवलोकन कर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण ...