मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने पद संभालने के बाद मंगलवार को अपने कार्यालय में पहला जनता दरबार लगा लोगों की फरियादें सुनी। उन्होंने लंबित मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश अहियापुर और सदर थानेदार को दिया। कहा कि जन शिकायत के त्वरित निष्पादन पर अधिकारियों को जोर देना होगा। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि शराब, बालू और भू-माफिया पर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी। अपराधी वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों को पताल से भी खोज निकाला जाएगा। शहर को भय मुक्त करने की कोशिश की जाएगी। पुलिस सड़कों पर चौकन्नी रहे, इस पर जोर दिया जाएगा। कहा कि प्रोटेक्शन गैंग और चेन-पर्स छिनतई करने वाले गैंग के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...