रुडकी, जनवरी 7 -- पुरानी गंगनहर के किनारे यूपी सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को बुधवार सुबह प्रशासन और सिंचाई विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। जेएम दीपक रामचंद्र शेट के साथ तहसीलदार विकास अवस्थी, यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ अर्जुन सिंह, डीआरओ मुनेश कुमार धीमान और पुलिस अधिकारियों की टीम जेसीबी के साथ कलियर पहुंचे। टीम ने पहले से चिन्हित अवैध मजार को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर उसे ध्वस्त करवा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...