नई दिल्ली, जनवरी 11 -- -पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज के लाइटिंग सिस्टम में आई तकनीकी खराबी की दूर नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सिग्नेचर ब्रिज फिर से रोशन हो गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) विभाग ने इसकी खराब लाइटों को दुरुस्त करा दिया है। यमुना नदी पर बना यह ब्रिज प्रमुख पर्यटन केंद्र है। ब्रिज के लाइटिंग सिस्टम में पिछले कुछ समय से तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस कारण ब्रिज की चमक फीकी पड़ गई थी। अंधेरे की वजह से रात के वक्त लोग ब्रिज की खूबसूरत को निहार नहीं पा रहे थे। इसके रास्ते से आवाजाही करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए पीडब्ल्यूडी ने लाइटिंग सिस्टम को दुरुस्त करा दिया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि लाइटिंग सिस्टम की बहाली से न केवल ब्रिज की सौंदर्यीकरण बढ़ा है, बल्कि रात के समय यातायात की ...